काशीपुर, जनवरी 29 -- जसपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल ने सम्मान समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित चेयरमैन समेत 20 सभासदों को प्रतीक चिह्न एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। मंडल अध्यक्ष तरूण गहलोत ने व्यापारियों के लिए कार्यालय, शहर पार्किंग, पेयजल व्यवस्था और सुलभ शौचालयों की मांग रखी। चेयरमैन नौशाद सम्राट ने सबको साथ लेकर शहर का विकास कराने का भरोसा दिलाया। बुधवार को स्वागत मंडप में हुए सम्मान समारोह में पहुंचे चेयरमैन नौशाद सम्राट एवं 20 सभासदों का स्वागत किया गया। सभासदों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने शहर को खूबसूरत बनाने का प्रयास करने समेत सभी को साथ लेकर चलने को कहा। उन्होंने पालिका के सहयोग से रोडवेज बस अड्डा, लाइब्रेरी, पार्किंग निर्माण कराने समेत पेयजल व्यवस्था मजबूत कराने के प्रस्ताव पा...