काशीपुर, जुलाई 2 -- जसपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका पहुंचकर चेयरमैन नौशाद सम्राट को सम्मानित किया। उन्होंने नगर की समस्याओं से भी अवगत कराया। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित रस्तोगी समेत पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोक अरोरा आदि ने नगर पालिका पहुंचकर पालिकाध्यक्ष से मुलाकात की तथा व्यापार मंडल शपथग्रहण में न पहुंचने का कारण जाना। चेयरमैन ने बताया कि पालिका में भी उस दिन किसी कर्मी की सेवानिवृत्ति थी। इस वजह से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके बाद व्यापारियों ने चेयरमैन को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां राकेश कुमार, हरीश ग्रोवर, रोशन लाल, संजय कुमार, राजुल जैन, अंकुर बंसल, गुलशन कुमार, विजय कुमार, समीर परवेज रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...