काशीपुर, अप्रैल 14 -- जसपुर,संवाददाता। नाबालिग से दो माह पहले वृद्ध ने दुराचार किया था। पुलिस ने सोमवार को इसका खुलासा करने के बाद आरोपी वृद्ध, उसके पुत्र, पुत्रवधू, आशा कार्यकत्री और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। तीन दिन पहले बालिका की मां एवं नाना ने आरोपी वृद्ध की शिकायत की थी। पुलिस आरोपी के पुत्र को उठा लाई, लेकिन वृद्ध हाथ नहीं लगा। विधायक के संज्ञान में मामला आने पर उनकी टीम ने आरोपी वृद्ध को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी वृद्ध मुख्तयार शाह पुत्र रमजान शाह, सलमान पुत्र मुख्तयार शाह निवासी ग्राम रामनगर वन, जसपुर, सायमा पत्नि मौ. यामीन निवासी वार्ड न. 21 मंझरा थाना काशीपुर, आशा कार्यकत्री नर्गिस पत्नि तसलीम निवासी ग्राम बैलजुडी थाना कुंडा को गिरफ्तार किया है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने...