काशीपुर, सितम्बर 17 -- जसपुर। विश्वकर्मा जयंती पर कलपुर्जों की पूजा कर प्रार्थना की गई। बुधवार को महुआडाबरा के श्री साईं कॉलेज में चेयरमैन राजकुमार चौहान ने कार्यशाला हाल में भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्प, मशीनों पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। यहां निदेशक अवनीश चौहान, अतुल शर्मा, सलमान, मानस, पंकज, काजल, निधि मिश्रा, ज्योति धीमान रहे। वहीं, राजपुर की नेकटाफ्रेश फैक्ट्री में राकेश चौहान ने अपने कर्मियों संग पूजन किया। ग्राम रायपुर में भाजपा नेता खड़क सिंह ने भी अपने पॉलीओल्स फैक्ट्री में कल पुर्जों का पूजन कर जयंती मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...