काशीपुर, अप्रैल 27 -- जसपुर, संवाददाता। विधायक ने हाईस्कूल और इंटर के 22 मेरिट होल्डरों को अपने घर बुलाकर सम्मानित किया। बच्चों से रूबरू होने के बाद विधायक ने उन्हें भोजन कराया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार रामलाल इंटर कॉलेज महुआडाबरा, शिशु मंदिर, पूर्णानंद इंका के हाईस्कूल एवं इंटर के 22 बच्चे मेरिट में आये हैं। विधायक आदेश चौहान ने अपने ग्राम निवारमंडी स्थित आवास पर मेरिट होल्डर विवेक कुमार, इशिका शर्मा, ईशिका चौहान, ईशा नूर, कृतिका तिवारी, जिया तिवारी, निकिता, पलक, अदीबा, शबेनूर, मानवी जोशी, प्रेम कुमार, दीपिका सिंह, रोहन प्रताप, आयुष चौहान, रितिक चोहान, मुस्कान परवीन, साक्षी, ऋषभ, तुषार, शादाब, चेतना कुमारी सम्मानित करने को बुलाया। विधायक ने बच्चों से उनके परिवार, पढ़ाई एवं भविष्य की कार्य योजना के बारे में पूछा। इसके बाद क्रमवा...