काशीपुर, फरवरी 14 -- जसपुर, संवाददाता। ग्राम धर्मपुर में प्रीपेड मीटर लगने की सूचना पर पहुंचे विधायक संग ग्रामीणों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने अफसरों से वार्ता कर मीटर लगाने का कार्य बंद करा दिया। मीटर कार्य बंद होने से ग्रामीण शांत हुए। शुक्रवार को ग्राम धर्मपुर में बिजली कर्मी ग्रामीणों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगा रहे थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बिजली कर्मी नहीं माने। तब ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान को इसकी खबर दी। सूचना पर विधायक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसका खुला विरोध किया। ग्रामीणों ने प्रीपेड मीटर हटाओ के नारे लगाये। विधायक ने अफसरों से वार्ता कर इस कार्य को रुकवाने की बात कही। विधायक के कहने पर प्रीपेड मीटर लगाने का काम बंद कर दिया गया। विधायक ने ग्रामीणों को प्रीपेड मीटर के बारे में बताते हुए इसके नुकस...