काशीपुर, जनवरी 27 -- नगर की सभी प्रतिमाओं पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, ईओ शाहिद अली, खड़क सिंह आदि ने माल्यार्पण किया। ईओ शाहिद अली, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने नगर पालिका, सुभाष चौक पर एसडीएम चतर सिंह, चौक बाजार में विधायक आदेश चौहान, मारिया स्कूल में फादर जोमन, बिजलीघर में ईई वीके सक्सेना, वीएसएम पोलीऑल्स में खड़क सिंह, नगर पंचायत महुवाडाबरा में ईओ अदित्य जोशी, गायत्री देवी, श्री सांई में चेयरमैन राजकुमार सिंह, चीनी मिल में जीएम सीएस इमलाल, पूर्णानंद इंका में अध्यक्ष प्रदीप गोयल, फीकापार सोसायटी में एमडी तरुण सोलंकी, किसान सेवा समिति में एमडी मनोज कुमार, पशुपति इंड. में अवनीश गहलोत, नेक्टाफ्रेश फूडस में राकेश सिंह, गन्ना परिषद में तेजपाल सिंह, बैलजुडी स्कूल में डॉ.यूनूस चौधरी ने ध्वज फहराया। विधायक ने मेधाव...