काशीपुर, सितम्बर 11 -- जसपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र की मांगों को लेकर विधायक ने कांग्रेसियों संग राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। गुरुवार को विधायक आदेश चौहान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। विधायक ने कहा कि विस क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। कहा कि नगर में रोडवेज बस अड्डा, पॉलीटेक्निक कॉलेज, खेल स्टेडियम नहीं है। इनके न होने से लोगों को खासी परेशानी होती है। उन्होंने शहर में भरपूर पेयजल आपूर्ति को फेज-टू की पेयजल योजना का निर्माण कराने, तुमड़िया डाम एवं भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा दिलाने की मांग की। यहां आबिद नूरी, नाजिम मेंबर, जाकिर नूरी, मुजाहिद हुसैन, शहजाद मेंबर, मोइनुददीन, अलाऊददीन, नफीस कदीरी, खेम सिंह, गजेंद्र सिंह, इख्तयार बब्लू, कादिर राणा, महफूज मंसूरी, कमरूददीन, राहुल बंटी, नूर आलम, सर्...