काशीपुर, नवम्बर 13 -- जसपुर। ग्राम पंचायत के 139 वार्ड सदस्यों के लिए 173 लोगों ने पर्चे खरीदे। साथ ही 17 लोगों ने पर्चे भी भरे। चुनाव अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि दो दिन में 173 लोगों ने पर्चे खरीदे। गुरुवार को 17 लोगों ने नामांकन किया। बताया कि 36 ग्राम पंचायतों में 139 वार्डों में सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका था। इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया कि शुक्रवार को भी पर्चे जमा किए जाएंगे। बताया कि उन्होंने एआरओ की तैनाती के लिए डीएम को भी पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...