काशीपुर, जनवरी 15 -- जसपुर। बुधवार को मोहल्ला नई बस्ती निवासी नौशाद पुत्र मो. यूसुफ परिवार संग शादी में शामिल होने रामनगर गए थे। नौशाद जब घर लौटा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं छह हजार रुपये नकदी गायब थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। गुरुवार को बिजली घर के पास से कमल उर्फ चीनू पुत्र हरपाल सिंह निवासी मो.नत्था सिंह को मय सामान पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि आरोपी से बरामदगी के बाद उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...