काशीपुर, फरवरी 20 -- लकड़ी व्यापारियों पर वैट एवं जीएसटी का सात साल का पांच करोड़ बकाया 31 मार्च से पहले रकम जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज और जुर्माना जसपुर, संवाददाता। जीएसटी अफसर और लकड़ी व्यापारियों की बैठक गुरुवार को मैरिज पैलेस में हुई। बैठक में पुराने करों की वसूली पर फोकस रहा। जीएसटी अफसर ने पेनल्टी और ब्याज से बचने को 31 मार्च से पहले रकम जमा कराने को कहा है। बताया कि लकड़ी व्यापारियों पर सात साल का करीब पांच करोड़ रुपये बकाया है। राज्य कर अधिकारी केदार सिंह हास्पा, सीनियर असिसटेंट मो. वसीम ने व्यापारियों से पुराने बकाया जमा करने की अपील की। कहा कि 30 जून 2017 से पहले वैट लागू होता था। 2008 से 2017 तक 187 लकड़ी व्यापारी करीब तीन करोड़ रुपए वैट का बकाया रखे हैं। जीएसटी लागू होने के बाद से 2017 से 2020 तक दो सौ व्यापारी जीएसटी की धार...