काशीपुर, अगस्त 27 -- जसपुर, संवाददाता। अग्रवाल सभा में हुई राशन डीलरों की बैठक में बिहार में राशन डीलरों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गई। साथ ही राशन डीलरों ने दाल, नमक लेने पर एतराज जताया। बुधवार को हुई बैठक में डीलरों ने कहा कि राज्य सरकार जबरन दाल और नमक डीलरों को दिया जा रहा है। जबकि दाल का रेट बाजार से पांच रुपये अधिक है। उपभोक्ता दाल लेने में आनाकानी कर रहे हैं। नमक की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि जबरन डीलरों को नमक दाल न दी जाए। उत्तराखंड में 11 माह से डीलरों को सरकार द्वारा सूक्ष्म लाभांश नहीं दिया जा रहा है। इससे डीलर परेशान हैं। उन्होंने सरकार से जल्द ही लाभांश देने की मांग की। डीलरों ने गुजरात की तर्ज डीलरों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। यहां अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भीम सिंह...