काशीपुर, जुलाई 22 -- जसपुर। राशन प्रणाली में सुधार को राशन डीलरों के पास लगाई गई ई-पॉश मशीन दगा देने लगी है। इससे डीलर परेशान हैं। उन्होंने पूर्ति विभाग से शिकायत कर मशीन ठीक कराने की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों पूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को पूरा राशन दिलाने के उद्देश्य से डीलरों को ई-पॉश मशीन दी थी। इस मशीन से उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिलता है। कुछ दिनों तक तो मशीन ने ठीक काम किया, लेकिन धीरे-धीरे मशीन में गड़बड़ी पैदा होने लगी। कई डीलर इसके खराब होने से परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...