काशीपुर, अक्टूबर 13 -- जसपुर। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद में व्यापार मंडल ने सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ विधायक आदेश चौहान और पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने किया। पतरामपुर रोड पर लगे शिविर में नरेश अरोरा, विजय रहेजा, निशांत अरोरा, अवलोक गोयल, अवनीश ढींगरा, दीपक अरोरा, योगेंद्र जोशी, मोहम्मद कैफ ने रक्तदान किया। समापन कारी नईम रिजवी ने किया। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, त्रिलोक अरोरा, निकेश अग्रवाल, सतीश अरोरा, अंकुर बंसल, अवलोक जैन, अवनीश अग्रवाल, बीएस गौतम, उस्मान अहमद, डॉ़ शकील, डॉ़ बृजेश लाहौरी, डॉ़ विपिन, डॉ़ बाबू रंजन राय, डॉ़ निशांत अरोरा, मनीष अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...