काशीपुर, मई 29 -- जसपुर। किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को पुण्य तिथि पर याद किया गया। गुरुवार को ग्राम भगवंतपुर में चौधरी सुंदर सिंह के फार्म हाउस पर एकत्र हुए जाट समाज के लोगों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बारे में बताया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों के हितों के लिए काम किए। सादा जीवन, उच्च विचार रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री का राजनैतिक सफर बेदाग रहा। वक्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का आह्वावान किया। अध्यक्षता चौधरी रामपाल सिंह तो संचालन चौधरी किशन सिंह ने किया। इसके बाद उनकी याद में बरगद का पेड़ लगाया। यहां चौधरी धर्मपाल सिंह, चौधरी ब्रजवीर सिंह, चौधरी अतर सिंह, चौधरी सुंदर सिंह, चौधरी हरवीर सिंह, चौधरी गजेंद्र सिंह, तनुज चौधरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...