काशीपुर, जुलाई 1 -- जसपुर। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उनके देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया गया। मंगलवार को पूर्व सभासद मो. नाजिम के मोहल्ला चौहनान स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाई गई। यहां मो. नाजिम, कांग्रेस नगराध्यक्ष इख्तियार बब्लू, समदर्शी संस्था के पूर्व अध्यक्ष मो. यामीन, छीपी बिरादरी सदर नफीस सिद्दीकी, पैवेश अध्यक्ष हकीम जफर अली आदि ने अ. हमीद के जीवन पर रोशनी डालते हुए अब्दुल हमीद की देशभक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने वीर अब्दुल हमीद के नाम पर लकड़ी मंडी में गेट बनवाने पर विधायक का आभार जताया। यहां फहीम सिद्दीकी, संजय राजपूत, नफीस कदीरी, तोफिक अहमद, शमशुद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...