काशीपुर, सितम्बर 19 -- जसपुर। मोहल्ला चौहनान की रामलीला का मंच तैयार हो गया है। रामलीला का मंचन 21 सितंबर से होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सनी पधान ने बताया कि इस बार मोहल्ला चौहनान के लोग रामलीला का मंचन करा रहे हैं। पुरानी नगर पालिका चौक में मंच बन गया है। मंचन 21 सितंबर से लेकर 03 अक्तूबर तक होगा। वृंदावन के डॉ. स्वामी देवकी नंदन महाराज के सभी पात्रों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। बताया कि मंचन से पहले लोगों को जागरूक करने को यातायात नियमों का पालन, पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के संदेश दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम रोजाना चलेगा। यहां नीरज पधान, बीएस गोतम, नवीन अग्रवाल, यशपाल शर्मा, ब्रजेश चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...