काशीपुर, दिसम्बर 13 -- जसपुर, संवाददाता। भूतपुरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास भूमि पर चल रहे निर्माण को पालिका प्रशासन ने रुकवा दिया। निर्माण करने वाले लोगों को कहना है कि जमीन उनकी है। जबकि पालिका ने इसे अपना बताया है। सोमवार को भूमि की नाप कराई जाएगी। तब तक निर्माण कार्य के लिए खोदी गई बुनियाद को जेसीबी से भरवा दिया गया। शनिवार को राजकुमार नामक व्यक्ति ने भूतपुरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास करीब 250 गज में भूमि में निर्माण के लिए बुनियाद खुदवा दी। सूचना मिलने पर पालिका ईओ उदयवीर सिंह टीम के साथ पहुंच गए तथा जमीन के कागजात मांगे। खसरा खतौनी में जमीन राजकुमार के नाम चढ़ी दिखी। ईओ ने मौके पर लोगों को बताया कि इस भूमि पर केस चल रहा था। पालिका केस जीत चुकी है। तब भूमि नपाई पर सहमति बनी। भूमि स्वामी राजकुमार का कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदी है। ई...