काशीपुर, अगस्त 25 -- जसपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही निदेशक को भेजी मांगों का एक ज्ञापन प्रभारी बीईओ को सौंपा। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक बीआरसी पहुंचे तथा पदोन्नति करने, प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने आदि मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रभारी बीईओ हरिबाबू निरंजन को ज्ञापन सौंपा। यहां ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चौधरी, पंकज अग्रवाल, महेश चन्द्र, अनूप कुमार, विपिन पांडे, ताबिदा अली, कपिन सैनी, नूतन चौहान, ज्योति रानी आदि रहे। प्राथिमक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया समर्थन जसपुर। प्राथिमक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित त्यागी एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ...