काशीपुर, अक्टूबर 8 -- जसपुर। टोमेटो बुखार के मरीज जसपुर में सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या रोजाना आठ से दस के करीब है। बाल रोग विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बच्चों के हाथ, तलवे, मुंह में लाल छाले पड़ रहे हैं। एक नर्सिंग होम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश मेहर ने बताया कि टोमेटो बुखार में पहले बच्चों में हल्के से तेज बुखार आता है। उसके बाद उनके शरीर पर लाल छाले हो जाते हैं। यह बीमारी सांस के जरिये फैलती है। लिहाजा दूसरे बच्चों को पीड़ित बच्चों से दूर रखा जाए। बताया कि यह बीमारी कॉक्सस्नेकी वायरस से फैलती है। उन्होंने परिजनों से अपील की है कि बच्चों के हाथों को कई बार साबुन से धोते रहे। उनके हाइजीन का ख्याल रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...