काशीपुर, अगस्त 14 -- जसपुर, संवाददाता। भाजपा प्रत्याशी अनूप कौर जसपुर ब्लॉक प्रमुख बन गई हैं। उन्होंने निर्दलीय नवनीत कौर को 12 वोटों से हराया। अनूप कौर को 26 तथा नवनीत को मिले 14 वोट मिले। सर्मथकों ने आतिशबाजी कर जुलूस निकाला। ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की अनूप कौर, निर्दलीय नवनीत कौर (मिस्सरवाला), ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए प्रगट सिंह पन्नू,(भरतपुर) सारनदीप कौर, (अमियावाला) कनिष्ठ प्रमुख पद पर विमल सिंह (उमरपुर), अमृतपाल कौर (गढ़ीहुसैन) चुनाव मैदान में थे। गुरुवार को सुबह दस बजे से तीनों पदों के लिए मतदान हुआ। एक बजे तक 40 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की अनूप कौर को 26 तथा नवनीत को मिले 14 वोट मिले। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर प्रगट को 26 तथा सरनदीप कौर को 14 वोट मिले। कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर...