काशीपुर, अगस्त 8 -- जसपुर। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 12 अगस्त को निकाली जाएगी। हरिनाम संकीर्तन समिति के महेंद्र अरोरा ने बताया कि 12 अगस्त की सुबह 11 बजे भगवान जगन्नाथ जी का आगमन होगा। दोपहर एक बजे से दो बजे तक महासंकीर्तन एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा। ढाई बजे आरती होगी और तीन बजे से अग्रवाल सभा से यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा ठाकुर मंदिर से होती हुई नगर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी तथा अग्रवाल सभा पर ही संपन्न होगी। यात्रा के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...