काशीपुर, अगस्त 13 -- जसपुर। ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के तीन पदों पर गुरुवार को मतदान होगा। इन पदों पर छह दावेदार मैदान में हैं। बीते सोमवार को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के तीन पदों के लिए सात लोगों ने अपने पर्चे भरे थे। मंगलवार को नाम वापसी के दिन ब्लॉक प्रमुख की एक दावेदार बलजीत कौर ने पर्चा वापस ले लिया। अब ब्लॉक प्रमुख पद पर अनूप कौर, नवनीत कौर (मिस्सरवाला), ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर प्रगट सिंह पन्नू,(भरतपुर) सारनदीप कौर, (अमियावाला) कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर विमल सिंह (उमरपुर), अमृतपाल कौर (गढ़ीहुसैन) चुनाव मैदान में हैं। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बताया कि 14 अगस्त को तीनों पदों पर सुबह दस बजे से तीन ...