काशीपुर, नवम्बर 14 -- जसपुर। बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। शुक्रवार को चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने पहले सुभाष चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। यहां पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, डॉ. एमपी सिंह, राजकुमार, विशाल, रवि मणी, डॉ. सुदेश, सिद्वार्थ सिंघल, सनी पधान रहे। अशोक खन्ना ने अपने कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़े। यहां महेश प्रजापति, दीपक, कृष्ण कुमार, नीशू आदि रहे। ग्राम रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। यहां योगराज सिंह, ब्रहमानंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...