काशीपुर, अप्रैल 15 -- जसपुर। पालिका की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद प्रशासन ने भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया। मोहल्ला नत्थासिंह निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र हरबंश सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा था कि श्मशान घाट रोड पर बंजर भूमि खसरा नंबर 244 पर दिनेश कुमार ने कक्ष बनाकर कब्जा कर रखा है। मामले में डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश पर पालिका ईओ शाहिद अली ने दिनेश कुमार को सात दिन के भीतर भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। मंगलवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान, तहसीलदार सुभांगिनी, ईओ शाहिद अली टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया। एसडीएम ने बताया कि दिनेश कुमार ने बंजर भूमि पर कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण को हटवा दिया है। वहीं दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने प...