काशीपुर, दिसम्बर 27 -- जसपुर। गुरु गोविंद सिंह को प्रकाश पर्व श्रद्धालुओं ने याद किया गया। नगर एवं देहात के गुरुद्वारों में अरदास के बाद लंगर छका गया। नगर के मुख्य गुरुदारे समेत ग्राम रायपुर, ढकिया, ग्राम कलियावाला, अमियावाला, कुंडा, भरतपुर, सीपका में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह, डॉ.एमपी सिंह, सरवन सिद्धू, प्रेम सहोता, अमनप्रीत, सुरजीत ढिल्लो, मुख्तार सिंह, गुरताज भुल्लर, सनी पधान, तीरथ सिंह आदि ने मत्थाटेक कर प्रार्थनाएं की तथा लंगर छका। कहा कि गुरु गोविंद साहिब का जीवन त्याग, वीरता और मानवता की सेवा का एक अद्वितीय उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...