काशीपुर, अक्टूबर 8 -- जसपुर। धान खरीद के पोर्टल की गति धीमी होने से किसानों के पंजीकरण प्रभावित हो रहे हैं। कई किसानों ने पोर्टल एवं पंजीकरण को लेकर आक्रोश जताया है। बता दें कि एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो जाती है। धान बेचने से पहले किसानों को सरकारी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना पड़ता है, लेकिन पोर्टल की गति धीमी होने के कारण किसानों के पंजीकरण प्रभावित हो रहे हैं। एसएमओ कौशल कुमार ने बताया कि गति धीमी होने से अभी तक 30 किसानों के पंजीकरण हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...