काशीपुर, मई 2 -- जसपुर। पुलिस एवं प्रशासन ने मोहल्ले में सत्यापन अभियान चलाया। लोगों को तीन दिन के भीतर सत्यापन कराने को कहा है। शुक्रवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान, तहसीलदार सुभांगिनी, कोतवाल जगदीश ढकरियाल आदि ने लकड़ी मंडी स्थित पांच फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों और मोहल्ला नईबस्ती के 15 घरों का सत्यापन किया। मोहल्ला नई बस्ती में अधिकांश लोग यूपी से आकर बसे थे। कोतवाल ने सभी को तीन दिन के भीतर अपना सत्यापन कोतवाली आकर कराने को कहा है। बाद मियाद जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीएम ने बताया कि नगर क्षेत्र में सत्यापन कार्य रोजाना चलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है। वह समयवधि में सत्यापन करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...