काशीपुर, अगस्त 28 -- जसपुर, संवाददाता। गुरुवार को उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र राही के कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना का पर्यावरण मित्रों ने स्वागत किया। पर्यावरण मित्रों ने वर्दी, सफाई एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न कराने, आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के वेतन से ईपीएफ और ईएसआई की कटौती कर जमा न करने की बात कही। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश पर नियमितीकारण कराने की बात भी कही। प्रदेश महामंत्री महेंद्र राही ने पुनर्गठन ढांचा संख्या 757 को संशोधित करने, मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत समस्त विभागों में रिक्त पदों पर बन रही नीति, नियमावली में संविदा , स्वच्छता समिति, उपनल, आउटसोर्स आदि में पर्यावरण मित्रों को शामिल कर नियमित कराने आदि की मांग की। कहा कि नगर निकायों में बढ़े हुए क्षेत्रफल क...