काशीपुर, अप्रैल 25 -- जसपुर। संवाददाता पहलगाम कश्मीर में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या से नाराज लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। नगर में जनआक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन कर मृतकों को श्रद्वांजलि दी। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के आह्वान पर भाजपा, व्यापार मंडल, बार एसो.शिक्षक संघ, अग्रवाल सभा, कश्यप समाज, समदर्शी संस्था, लायंस क्लब, रासेवा मंच, सनातन धर्म समिति, मुस्लिम समाज, हिजांम, विहिप, बजरंग दल, प्रजापति समाज लोग गांधी पार्क पर एकत्र हुए। वहां से जनआक्रोश रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्ग, ठाकुर मंदिर, बारी चौक, मेन बाजार, कोतवाली रोड होते हुए सुभाष चौक पहुंचे। लोग आगे पाकिस्तान का पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लिखी तख्ती, मशाल लेकर चल रहे थे। सुभाष चौक पर पुतले की जूतो चप...