काशीपुर, नवम्बर 21 -- जसपुर, संवाददाता। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को निकली पदयात्रा में लोगों ने देश भक्ति के नारे लगाये। नगर पंचायत महुआडाबरा से पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल के नेतृत्व में वंदे मातरम गीत से शुरू हुई। लोग राष्ट्रीय गीत गाते हुए ध्वज लहराकर आगे बढ़ रहे थे। आगे आगे देश भक्ति गीत बजाते ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी। करीब छह किमी तक हुई पद यात्रा जसपुर में काशीपुर रोड पर समाप्त हुई। यहां डॉ.एमपी सिंह, कमल चौहान, नगराध्यक्ष राजकुमार, मनप्रीत लाडी, प्रीतम सिंह, मनोज चौहान, डॉ. एमपी सिंह,विनीत चौहान, डॉ. सुदेश, फखरूददीन, शिव कुमार, मुहेश प्रजापति, सनी पधान, ब्रहमानंद, दीपक राणा, करन सिंह, रणवीर चौधरी, अशोक खन्ना, सोनू कादरी, विमल कुमार, जगरूप पन्नू, रवि मणी, तीरथ सिंह, विकल, निखिल, वि...