काशीपुर, मार्च 4 -- जसपुर,संवाददाता। किसान सेवा, फीकापार सहकारी समिति में बुधवार को निर्वाचन कराने की घोषणा के साथ ही अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन भी होगा। दोनों समितियों में अब नौ सीटों पर चुनाव होगा। बुधवार को निर्वाचन कराने की घोषणा के साथ ही अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जायेगा। आठ मार्च को नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन पत्र भी दाखिल किए जायेंगे। 11 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 18 मार्च को मतदान एवं मतगणना कराई जायेगी। 19 मार्च को सभापति एवं उप सभापति समेत अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव का होगा। किसान सेवा एवं फीकापार सहकारी समिति के एमडी अरण सोलंकी ने बताया कि दोनों समितियों में संचालकों के 11-11 पद हैं। पिछले दिनों नाम वापसी के बाद किसान सेवा समिति के लिए मदन सिंह (कलियावाला), किरन...