काशीपुर, सितम्बर 27 -- जसपुर। राजकीय महाविद्यालय शिवराजपुर में हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दीपक चुनाव जीते हैं। दीपक ने अपने प्रतिद्वंद्वी सैजल को 129 वोटों से हराया है। सचिव पद पर कुमकुम रानी जीती हैं। विजयी पदाधिाकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शनिवार को अध्यक्ष एवं सचिव पदों पर मतदान हुआ। शांतिपूर्ण हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार (बीए पंचम सेमेस्टर) को 158 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंद्वी सैजल को 29 मत मिले। सचिव पद पर कुमकुम रानी (बीए तृतीय सेमेस्टर) निर्दलीय को 119 तो प्रतिद्वंद्वी अर्चना को 65 वोट प्राप्त हुए। दोनों चुनाव में 7 मत निरस्त हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर उर्वशी, कोषाध्यक्ष पद पर राशि, संयुक्त सचिव पद पर खुशी, विवि प्रतिनिधि पद पर करीला निर्विरोध चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...