काशीपुर, मई 31 -- जसपुर, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सेना के शौर्य की प्रशंसा की गई। शनिवार को सुभाष चौक पर भाजपाई एवं अन्य नागरिक एकत्र हुए। यहां प्रभारी कैलाश पंत एवं जिलाध्यक्ष मनोज पाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा में आगे आगे महिलाएं चल रही थीं। महिला एवं पुरुषों के हाथों में तिरंगा था। यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सुभाष चौक पर पहुंची। वक्ताओं ने सेना के शौर्य एवं सरकार के सही कदम की सराहना की। कहा कि पाकिस्तान गंदी हरकत करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वक्ताओं ने पहलगाम नरसंहार के दोषी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने की मांग की। यहां कैलाश पंत, मनोज पॉल, राजकुमार, खड़क सिंह, तरुण गहलोत, हरिओम सिंह, शीतल जोशी, डॉ. सुदेश, बलराम तोमर, स...