काशीपुर, दिसम्बर 5 -- जसपुर। तीन दिन पहले नदी के पास मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस अभी भी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। शुक्रवार को एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि बुधवार की देर रात को काशीपुर रोड पर लपकना नदी के पास झाड़ियों में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। शव 15 दिन पुराना लग रहा था। मौके पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा गया था। मृतक प्रथम दृष्टिया विक्षिप्त लग रहा था। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...