काशीपुर, जनवरी 27 -- जसपुर। गणतंत्र दिवस पर नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला, विधायक आदेश चौहान, पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, डॉ.एमपी सिंह, राजकुमार सिंह, आकांक्षा ठाकुर, कमल चौहान खड़क सिंह आदि ने पुष्प चढ़ाएं। नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष, बाजार में सुभाष चौक पर 111 फीट ऊंचा तिरंगे को लहराया गया। इस दौरान देश के महापुरुषों को याद किया गया । पूर्णानंद तिवारी इंका में प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंघल,पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने झंडा फहराया। फैज ए आम इंका में पूर्व विधायक डॉ. सिंघल,जैनेसिस स्कूल में एमडी सनप्रीत सहोता,नगर पंचायत महुआडाबरा में गायत्री देवी ने ध्वज फहराया। यहां ईओ आदित्य जोशी,वंदित...