काशीपुर, अक्टूबर 2 -- जसपुर। विजयादशमी पर लोगों ने अपने घरों में शस्त्रों का पूजन किया। साथ ही भगवान राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की भी पूजा की। गुरुवार को पतरामपुर रोड स्थित शिव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अखाड़ों के उस्ताद, रामलीला कमेटी अध्यक्ष सनी पधान, नवीन अग्रवाल को सम्मानित किया। मेले में राम अक्श, लक्ष्मण आयुष एवं हनुमान का रूप धरे लक्ष्य द्वारा 35 फीट ऊंचे लाइट वाले रावण का दहन करने पर वातावरण जय श्रीराम के गगन भेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। उधर, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह, तीरथ सिंह, डॉ. सुदेश, डॉ. एमपी सिंह, ने लोगों को विजयादशमी की बधाई दी। यहां नवीन अग्रवाल, सिद्वार्थ सिंघल, तीरथ सिंह, आरपी सिं...