काशीपुर, अक्टूबर 24 -- जसपुर, संवाददाता। यूसीएफ के सेंटरों की धान खरीद की लिमिट खत्म होने पर सेंटर इंचार्जों ने तौल करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर किसान अपनी धान से भरी ट्रॉली लेकर मंडी समिति पहुंच गए। मंडी गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। हालांकि एसएमओ के लिमिट बढ़ाने के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया। ब्लॉक क्षेत्र में यूसीएफ के 17 तो खाद्य विभाग के तीन धान क्रय केंद्र हैं। शुक्रवार को किसान अपना धान सेंटरों पर लेकर पहुंचे तो सेंटर इंचार्जों ने धान तौल की लिमिट पूरी होने की बात कहते हुए तौल करने से मना कर दिया। इससे नाराज किसान अपनी धान से भरी ट्रालियां लेकर मंडी समिति में पहुंच गए। मंडी में हो रही खाद्य विभाग की तौल को रोक कर मंडी गेट को बंद कर दिया। मंडी कांटे के पास धरने पर बैठ गए। धरना लगने के बाद मौके पर पहुंचे एसएमओ कौशल कुमार ने...