काशीपुर, नवम्बर 13 -- जसपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गड्ढामुक्त सड़क अभियान के तहत अफजलगढ़ राज्य राजमार्ग पर पेंचवर्क का कार्य शुरू हो गया है। वहीं, भूतपुरी-नादेही मार्ग पर दो दिन बाद काम प्रारंभ किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) अधिकारियों का कहना है कि नए साल तक क्षेत्र की सभी सड़कों को चकाचक बना दिया जाएगा। अफजलगढ़ रोड और भूतपुरी-नादेही चीनी मिल मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे। मुख्यमंत्री ने हाल ही में अधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंधल और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने भी लोनिवि को पत्र भेजकर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की थी। वहीं, पांच नवंबर को हुई बीडीसी बैठक में जिला पंचायत सदस्य नईम प्रधान और सनी प्रधान ने भी सड़क निर्मा...