काशीपुर, अगस्त 18 -- जसपुर। ठेला स्वामी के घर में चोरों ने तीसरी बार चोरी का प्रयास किया। मोहल्ला भूपसिंह निवासी ठेला स्वामी वीर चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 अगस्त की रात ढाई बजे उसके कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर चोर उसके कमरे में घुस कर चोरी का प्रयास करने लगा। आरोप है कि चोर ने उनको तमंचा दिखाकर धमकाया और शोर करने पर भाग गया। इससे पहले चोर उसका हजारों रुपये का सामान और नगदी चोरी कर ले गए थे। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...