काशीपुर, जून 15 -- जसपुर। बारिश के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे इलाके की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर ठीक करने में लगे हुए हैं। रविवार को सुबह 10 बजे तेज बारिश के दौरान सरकारी अस्पताल के पूर्वी कोने पर लगे टांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इससे ट्रांसफार्मर फुंक गया और क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर का निरीक्षण कर उसे ठीक करने की कवायद शुरू कर दी है। बिजली गिरने से आसपास के लोग दहशत में दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...