काशीपुर, मई 5 -- जसपुर। तहसील प्रशासन ने दो अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया है। सोमवार को राजस्व टीम ने पुलिस के साथ जसपुर पट्टी तिरमल में खसरा नंबर 40, रकबा 1.259 है. एवं खसरा 46,138,रकबा 1.934 है. में जेसीबी चलाकर अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण कर दिया। तहसीलदार सुभांगिनी ने बताया कि लोकेश सिंह, विकास चौहान, मो. उस्मान द्वारा अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण कराया जा रहा था। जांच पड़ताल के बाद टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी कालोनी में प्लाट खरीदने एवं मकान बनाने से पहले जमीन एवं कालोनी के बारे में पड़ताल कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...