काशीपुर, अक्टूबर 2 -- जसपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया गया। विधायक आदेश चौहान ने साथियों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही पुष्प अर्पित किए। विधायक ने हृदयेश चौहान के कार्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके विचारों को आत्मसात करने को कहा। यहां इख्तियार बब्लू, गजेंद्र सिंह, सर्वेश चैहान, नईम अहमद, संजय राजपूत, नासिर अली, मोइनुददीन आदि रहे। वहीं नादेही चीनी मिल में जीएम विवेक प्रकाश ने गांधी और शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कोतवाली में कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने दोनों को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...