काशीपुर, जून 28 -- जसपुर, संवाददाता। मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के शपथ ग्रहण समारोह में शहर इमाम ने सदर समेत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि एक माह पहले मोहल्ला चौहनान में नफीस सिद्दीकी को बिरादरी का सदर चुना गया था। इसके बाद मोहल्ला छीपीयान में 60 चौधरी एवं सदस्यों के चयन के बाद नायब सदर, सचिव, कोषाध्यक्ष के पदों पर चुनाव हुआ। ख़ादिम अली को नायब सदर, मो. इस्लाम को सचिव, मोबीन आलम को खंजाची चुना गया। शुक्रवार देर रात सिटी पैलेस में सदर समेत सभी सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। शहर इमाम मौलाना अयूब नूरी ने चौधरी, सदस्यों के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने बिरादरी के विश्वास पर खरा उतरने, शरीअत के हिसाब से काम करने, कुरान हदीस की रोशनी में जायज फैसला देने, एवं बिरादरी हित में काम...