काशीपुर, नवम्बर 25 -- जसपुर। गुरु तेग बहादुर जयंती पर जीजीआईसी की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। सोमवार को जीजीआईसी से शुरू हुई प्रभात फेरी को प्रधानाचार्य ऋचा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी की अगुवाई शिक्षिका शालनी अग्रवाल, अनीता चौहान ने की। प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई स्कूल में ही समाप्त हुई। इसके बाद शिक्षिकाओं ने बच्चों को गुरु तेग बहादुर के बारे में विस्तार से बताया। यहां सुमन, दीप्ति तनेजा, इंदू, अपूर्वा अग्रवाल, मोनिका, हेमंती रावत, ऋतु जोशी, ललिता चौहान, ललिता राजपूत, नीलम, बबीता, करिश्मा गहलोत रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...