काशीपुर, अप्रैल 16 -- जसपुर,संवाददाता। बगीची गांव में मामूली बात पर पिता पुत्र एवं अन्य लोगों ने घर में घुसकर ग्रामीण के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। साथ ही पिस्टल से फायर कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बगीची निवासी मंगल सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने घर पर अपने केयर टेकर बलजिंदर सिंह के साथ बैठा था। आरोप है कि ग्राम किशनपुर निवासी त्रिलोचन सिंह फौजी पुत्र हुजूर सिंह, उसके पुत्र अमृतपाल सिंह, स्नेहपाल सिंह उर्फ सनी एवं अन्य लोग जबरदस्ती दीवार फांदकर उसके घर के अंदर घुस आए तथा गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर पिस्तौल से फायर किया गया। आरोपियों ने उसके घर में लकड़ी का दरवाजा, प्लास्टिक की कुर्सियां, कैमरा तोड़फोड़ दिया। शोर होने पर आरोपी जान से मारने की...