काशीपुर, मई 22 -- जसपुर। घरेलू कलह में युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक मूल रूप से बिजनौर के गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। बिजनौर के कस्बा रेहड़ के ग्राम जाब्तानगर अठवारियोंवाला निवासी 40 वर्षीय जगदीश कश्यप पुत्र चंद्रपाल सिंह पत्नी रितु और बेटी मीनाक्षी संग ग्राम धर्मपुर में मंगल सैनी के मकान में किराये पर रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बताते हैं कि घरेलू कलह के चलते बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जगदीश ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे लटका देखा तो आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...