काशीपुर, नवम्बर 30 -- जसपुर। सड़कों पर रात के समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए संत रामपाल महाराज के शिष्यों ने गोवंशीय की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने का अभियान चलाया। गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधी। रविवार को मुनीन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) ने गोवंशीय पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाई। ट्रस्ट के आशीष कुमार ने बताया कि रिफ्लेक्टर बेल्ट से अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। रिफ्लेक्टर बेल्ट की चमक गाड़ियों को दूर से ही सतर्क कर देती है। इससे गायें भी सुरक्षित रहेंगी और चालक भी संभावित हादसे से बच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...