काशीपुर, जून 20 -- जसपुर संवाददाता। गरीबों की मदद को नगर पालिका और व्यापार मंडल ने एक नया कदम उठाया है। एक छोटी सी गली में नेकी की दीवार बनाई गई है। साथ ही लोगों से गरीबों की मदद को घर में रखा अतिरिक्त सामान देने की अपील की है। शुक्रवार को अग्रवाल सभा के सामने चश्मे वाली गली में पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, ईओ शाहिद अली आदि पहुंचे। जहां गली को साफ कर नेकी की दीवार बनाई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वह घर में अतिरिक्त सामान जो गरीबों के काम आ सके। उसे नेकी की दीवार पर छोड़ दें। यह सामान जरूरतमंदों के काम आ सकेगा। उन्होंने इस प्रयास को रुकने न देने की अपील की। कई लोगों ने दीवार के पास अपना सामान लाकर छोड़ा। यहां विमल अग्रवाल, अर्पित रस्तोगी, राजाराम राजपूत, निकेश अग्रवाल, अवलोक गोयल, अंकुर बं...