काशीपुर, अगस्त 29 -- जसपुर संवाददाता। गन्ने में एक बार फिर से रेड रोट (लाल सड़न) बीमारी आ गई है। इसने किसानों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई है। गन्ना किसान फसल को लेकर चिंतित हैं। वहीं, गन्ने में बीमारी की जानकारी मिलते ही नादेही चीनी मिल के गन्ना विभाग ने गन्ना वैज्ञानिकों की टीम के साथ बीमारी वाले इलाकों में गन्ने का निरीक्षण कर किसानों को सुझाव दिए। गत वर्ष ब्लॉक के गांवों के खेतों में लाल सड़न रोग आ गया था। इसके चलते चीनी मिल का पेराई सत्र बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। तब चीनी मिल प्रशासन ने किसानों को नई प्रजाति के बीज देकर गन्ना बौने की अपील की थी। अब इस बार ग्राम संयासीवाला, अंगदपुर आदि गांवों के गन्ना खेतों में लाल सड़न रोग फिर से आ गया है। इसकी सूचना किसानों ने मिल प्रशासन को दी, तब काशीपुर से गन्ना वैज्ञानिक मौके पर पहुंचे। उन्ह...